Nalanda Update: पावापुरी में कर्ज से टूटे परिवार की सामूहिक आत्महत्या, अब तक 4 की मौत: मां और तीन बच्चों ने तोड़ा दम, SIT गठित

Share

6 महीने से रह रहे थे किराए के मकान में, सल्फास खाकर दी जान

पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण, SIT जांच में जुटी

धंधे में घाटे के कारण डिप्रेशन में था परिवार का मुखिया धर्मेंद्र कुमार

बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना।

बिहारशरीफ। अविनाश पांडेय
नालंदा जिले के पावापुरी में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से टूटे एक ही परिवार के पांच लोगों ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की, जिसमें अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में मां और तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में SIT गठित कर जांच शुरू कर दी है।

घटना की सूचना मिलते ही नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने इस गंभीर मामले के खुलासे के लिए SIT के गठन का आदेश दिया और संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश भी दिए।


धंधे में घाटा बना आत्महत्या की वजह, सल्फास खाकर दी जान
बताया जा रहा है कि परिवार के मुखिया धर्मेंद्र कुमार कपड़े का व्यापार करते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से धंधा लगातार घाटे में चल रहा था। व्यापार में भारी नुकसान के चलते वह लाखों रुपये के कर्ज में डूब चुके थे। मानसिक रूप से टूट चुके धर्मेंद्र ने पत्नी और बच्चों के साथ सल्फास खा लिया।


मकान में मिला सल्फास का खाली पैकेट, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
पुलिस को घर की तलाशी के दौरान सल्फास की गोलियों का खाली पैकेट मिला है। साथ ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें आर्थिक तंगी और कर्ज की बात लिखी गई है। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।


चार की मौत, मुखिया का इलाज जारी
घटना में धर्मेंद्र की पत्नी सोनी कुमारी (38 वर्ष), बेटी दीपा कुमारी (16), एरिका कुमारी (14) और बेटा शिवम कुमार (15) की मौत हो चुकी है। जबकि खुद धर्मेंद्र कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में चल रहा है।


6 महीने पहले पावापुरी आए थे, जल मंदिर के पास किराए पर रह रहे थे
यह परिवार मूल रूप से नालंदा के किसी अन्य क्षेत्र का रहने वाला था, लेकिन पिछले छह महीनों से पावापुरी स्थित जल मंदिर के पास किराए के मकान में रह रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, परिवार बहुत कम बाहर आता-जाता था और किसी से ज्यादा घुलता-मिलता भी नहीं था।


राजगीर SDPO ने की पुष्टि, SIT करेगी जांच
राजगीर के एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि SIT इस पूरे मामले की तह तक जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


पड़ोसियों में मातम का माहौल, हर कोई हैरान
घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। आसपास के लोग अब भी स्तब्ध हैं कि यह परिवार इस हद तक टूट चुका था कि आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाना पड़ा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031