Overloaded Tankers: कैमूर के दुर्गावती में पकड़े गए सात टैंकर, सीमेंट फैक्ट्री जा रहा था ओवरलोडेड केमिकल, परिवहन विभाग ने शुरू की जांच

Share

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

कैमूर | अजय कुमार

जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेरिया मोड़ के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओवरलोडेड सात टैंकर को जब्त किया है। सभी टैंकरों में सीमेंट निर्माण में प्रयोग किया जाने वाला केमिकल (फ्लाई ऐश) लदा हुआ था। बरामदगी के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की सख्ती, चौकीदार तैनात

दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात गश्ती के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के सर्विस रोड पर सात टैंकर पकड़े गए। सभी वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया गया है और उनकी सुरक्षा के लिए ऑफिसर और चौकीदार को तैनात कर दिया गया है।

परिवहन विभाग की जांच, एक वाहन पर 68 हजार का जुर्माना

थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना जिला परिवहन पदाधिकारी को दी। सूचना मिलते ही पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और वाहनों की जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि एक टैंकर ओवरलोडेड है, जिस पर 68 हजार रुपये का फाइन लगाया गया। बाकी छह टैंकरों की जांच जारी है। अधिकारी ने संकेत दिया कि यदि ये भी ओवरलोड पाए जाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी।

बारुण से दुर्गावती जा रहा था केमिकल

ट्रक चालकों ने पूछताछ में बताया कि टैंकरों में लदा केमिकल बारुण से लाया गया था और इसे दुर्गावती स्थित इमामी सीमेंट फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था। फिलहाल प्रशासन इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं नियमों का उल्लंघन या अन्य गड़बड़ी तो नहीं हुई है।

आगे होगी कानूनी कार्रवाई

थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने कहा कि फिलहाल सभी टैंकरों को जब्त कर लिया गया है। परिवहन विभाग की रिपोर्ट आने के बाद ओवरलोडिंग और नियमों के उल्लंघन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram