बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर
सहरसा । रिपोर्ट : विकास कुमार
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सहरसा दौरे के दौरान बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा राजनीतिक बयान दिया। सांसद ने कहा कि देश और बिहार की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियाँ बेहद नाजुक हैं और ऐसे समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगे आकर “देश को बचाने” की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने नीतीश को प्रधानमंत्री पद की र ace में उतरने की भी सलाह दी। https://youtu.be/ltaRuTSjWg8?si=_mUYK2aaXuJuvJFv
पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी की रणनीति साफ है—“आने वाले 6 महीने में जेडीयू ही नहीं, बल्कि बिहार की सभी बड़ी पार्टियों को तोड़कर कमजोर करने की तैयारी है।” उनका दावा है कि अगर नीतीश कुमार समय रहते नहीं संभले, तो बिहार की राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने में लगी है और उसी क्रम में जेडीयू को भी निशाना बनाया जा रहा है।
सांसद ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा नहीं देकर “सही समय पर सही फैसला” लिया है। उनके अनुसार, अगर नीतीश इस्तीफा देते, तो “जेडीयू की सीट भी गायब हो जाती” और पूरी पार्टी टूटने के कगार पर पहुंच जाती।
यादव ने नीतीश से अपील की कि वे बिना किसी शर्त के बिहार की कमान युवा नेतृत्व को सौंप दें। उन्होंने सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार के मार्गदर्शन में चिराग पासवान या तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह कदम बिहार में एक नई राजनीतिक स्थिरता स्थापित करेगा और बीजेपी की तोड़फोड़ की राजनीति पर रोक लगाएगा।






