किसी बड़ी वारदात की तैयारी में जुटा था रुदल तांती, पुलिस ने समय रहते दबोचा
लखीसराय। हलसी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लालपुर गांव से एक अपराधी को तीन देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधी की पहचान लालपुर निवासी रुदल तांती के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने और इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हथियार जुटा रहा था।


एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के बाद हलसी थानाध्यक्ष और तरहारी पिकेट थानाध्यक्ष की संयुक्त टीम ने लालपुर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपी रुदल को हथियारों के साथ रंगेहाथ दबोच लिया गया। पकड़े गए अपराधी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में अपराधियों और हथियार तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी पुलिस की विशेष टीमें जिले के विभिन्न इलाकों में सर्च और छापेमारी अभियान चलाती रहेंगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ शिवम कुमार, सब इंस्पेक्टर सौरभ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है और किसी भी कीमत पर असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।