अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़, 10 हजार से अधिक डोज तैयार हो सकती थीं
एसपी बोलीं – सैकड़ों युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने की थी साजिश
गुप्त सूचना पर गुलाबबाग टीओपी की कार्रवाई
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, भागलपुर
पूर्णिया। गुलाबबाग टीओपी पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने 2136 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस दौरान पुलिस ने दो मोबाइल फोन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।
प्रेस वार्ता में एसपी ने दी जानकारी
सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी स्वीटी शेरावत ने इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्थानीय बाजार में इस स्मैक की कीमत करीब 50 लाख रुपये है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 2 करोड़ से ज्यादा की हो सकती है।
10 हजार से ज्यादा डोज बन सकती थी
एसपी ने बताया कि जब्त की गई स्मैक से करीब 10 हजार से ज्यादा डोज तैयार की जा सकती थीं। यानी इस तस्करी का मकसद सैकड़ों युवाओं की जिंदगी को बर्बाद करना था। यह नशीला पदार्थ न सिर्फ शरीर और दिमाग को खत्म करता है, बल्कि परिवार और समाज को भी खोखला बना देता है।
पूछताछ जारी, नेटवर्क तक पहुंचेगी पुलिस
गिरफ्तार दोनों तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह स्मैक कहां से लाई गई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। नशा सप्लाई के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।
पूर्णिया पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति
एसपी स्वीटी शेरावत ने स्पष्ट शब्दों में कहा –
“पूर्णिया पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में भी ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।” https://youtu.be/4nipCStnVCI?si=TdQvtAbHtnt4ffLZ
विशेष तथ्य
बरामद स्मैक : 2136 ग्राम
स्थानीय बाजार मूल्य : ₹50 लाख
अंतरराष्ट्रीय मूल्य : ₹2 करोड़
तैयार होने वाली डोज : 10,000+
गिरफ्तार अभियुक्त : 2
जब्त मोबाइल फोन : 2
क्या है स्मैक और क्यों है खतरनाक?
स्मैक एक अत्यधिक नशीला और जानलेवा पदार्थ है। यह हेरोइन का ही परिष्कृत रूप होता है, जिसकी लत व्यक्ति को धीरे-धीरे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से खत्म कर देती है। इसके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती है और कई बार अकाल मृत्यु भी हो सकती है।