महाराजगंज और सीवान विधानसभा क्षेत्र में वकील गुप्ता कर रहे हैं व्यापक जनसंपर्क, तैयारियां जोरों पर
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। कृष्ण मुरारी पांडेय
कांग्रेस की “वोटर अधिकार यात्रा” के तहत 29 अगस्त को राहुल गांधी के सिवान आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है। 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी वकील गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पूरे सीवान जिले में गांव-गांव और टोले-टोले तक पहुंचकर जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं।
वकील गुप्ता कर रहे हैं नेतृत्व
महराजगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी वकील गुप्ता लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। उनके साथ जिला कांग्रेस कमिटी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। इनमें ओमप्रकाश मिश्र, पंचदेव राम, विजय सिंह, नग नारायण सिंह और नूर हसन प्रमुख है। इन नेताओं ने कहा कि सिवान में राहुल गांधी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
कांग्रेस की गारंटियां बनीं आकर्षण का केंद्र
जनसभाओं और नुक्कड़ बैठकों के दौरान वकील गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी की गारंटियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस “गारंटियों का गुलदस्ता” लेकर आई है।
- माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह ₹2500
- वृद्ध एवं दिव्यांग पेंशन योजना के तहत ₹1500 मासिक सहायता
- 200 यूनिट मुफ्त बिजली
- 25 लाख तक मुफ्त इलाज की बीमा योजना
- भूमिहीन परिवारों को मकान निर्माण हेतु 5 डिसमिल जमीन
गुप्ता ने कहा कि ये घोषणाएं महज वादे नहीं बल्कि संकल्प हैं जिन्हें कांग्रेस सरकार बनने पर पूरी करेगी।
जनता से मांगा समर्थन
वकील गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का यह अभियान तभी सफल होगा जब जनता का पूरा समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा, “जनता हमें अवसर दे, तो हम महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र का शत-प्रतिशत विकास करेंगे। यह मेरा संकल्प है और मैं इसे निभाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर उत्साह
जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि राहुल गांधी का यह दौरा न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूती देगा बल्कि जनता में भी एक नया जोश भर देगा। कार्यकर्ता सिवान में होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे हैं। जगह-जगह पोस्टर, बैनर और जनसभाओं के जरिए प्रचार अभियान को तेज किया जा रहा है।
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गजब का उत्साह है। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि 29 अगस्त का दिन सिवान की राजनीति में नया अध्याय लिखेगा।