श्रद्धालुओं को मिला स्वास्थ्य परामर्श, वितरित हुए 2000 जूस और पानी की बोतलें
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | रेड क्रॉस सोसाइटी, जो वर्षों से मानवता की सेवा के प्रति समर्पित है, ने मंगलवार को अस्पताल रोड स्थित मेले में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, वरीय चिकित्सक सी.बी. मिश्रा, समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्रा, डॉ. सत्संगी और रमाशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।
शिविर में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए फ्रूट जूस और शुद्ध पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई थी। मौके पर करीब 2000 फ्रूट जूस एवं पानी की बोतलों का वितरण किया गया। वरीय चिकित्सक डॉ. मिश्रा ने रेड क्रॉस द्वारा पूर्व में किए गए सामाजिक कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी। वहीं, डॉ. अली असगर ने अपनी शायरी के माध्यम से लोगों को मानवता की सेवा के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर वरीय पत्रकार सह चिकित्सक डॉ. मधुसूदन, स्नेही रेडियो के डायरेक्टर मधूसूदन प्रसाद, समाजसेवी बच्चा सिंह, विनोद कुमार सिंह, अधिवक्ता मनोज कु. सिंह, मो. रिजवान, रामदेव जी, वीरेंद्र पांडे और मल्लिका कुमारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. निकेश ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी, ताकि समाज में स्वास्थ्य और सेवा की भावना को और मजबूती मिले।