तीन दशक बाद खत्म होगा जाम का अभिशाप
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकाश कुमार
शहरवासियों के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है। लंबे इंतजार के बाद बंगली बाजार ढाला पर ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। लगभग तीन दशकों से लोग जिस जाम की समस्या से जूझ रहे थे, उससे निजात मिलने की उम्मीद जग चुकी है।
पंद्रह से बीस दिन में पूरी होगी टेंडर प्रक्रिया
डीएम दीपेश कुमार ने बताया कि आरओबी निर्माण को लेकर सभी प्रशासनिक अड़चनें दूर कर दी गई हैं। अब सिर्फ टेंडर प्रक्रिया बाकी है, जो 15 से 20 दिनों में पूरी हो जाएगी। इसके बाद अगले महीने से निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी।
अतिक्रमण हटाने में प्रशासन सख्त
निरीक्षण के दौरान सहरसा डीएम दीपेश कुमार, एसपी हिमांशु और नगर निगम आयुक्त खुद सड़क पर उतरे। उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकान चला रहे अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी। डीएम ने साफ कहा कि जल्द से जल्द अतिक्रमण खाली करें, अन्यथा कार्रवाई होगी।
मजिस्ट्रेट की टीम दिन और शाम दोनों समय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी, ताकि समय पर निर्माण कार्य शुरू हो सके।
बार-बार शिलान्यास, पर काम नहीं हुआ
स्थानीय लोग बताते हैं कि पिछले तीस वर्षों में इस पुल का कई बार शिलान्यास हुआ, लेकिन निर्माण शुरू नहीं हो सका। हर बार राजनीतिक और प्रशासनिक कारणों से काम अटक गया। अब जब जमीन की समस्या और अन्य अड़चनें दूर हो चुकी हैं, लोगों में उम्मीद जगी है कि इस बार सपना सच होगा।
लोगों में खुशी और उम्मीद
शहर के लोगों का कहना है कि आरओबी बनने से बंगली बाजार ढाला पर रोजाना लगने वाला घंटों का जाम खत्म हो जाएगा। इससे न सिर्फ आवागमन आसान होगा, बल्कि व्यापार और विकास की रफ्तार भी तेज होगी।