बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमार
उत्पाद विभाग की गाड़ी सोमवार देर रात मौत का पहिया बन गई। सुपौल जिले के बीरपुर से लौट रही यह गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर कोशी तटबंध से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में मचान पर सो रहे पति-पत्नी उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गाड़ी चलाने वाला चालक शराब के नशे में धुत पाया गया, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। घटना नवहट्टा थाना क्षेत्र के बाराही वार्ड नं. 19 की है।
इंस्पेक्टर को छोड़कर लौट रही थी गाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की गाड़ी बीरपुर में विभागीय इंस्पेक्टर को छोड़ने गई थी। वापसी के दौरान चालक ने शराब पी रखी थी। इसी वजह से गाड़ी पर से उसका नियंत्रण हट गया और वाहन तटबंध से सीधे नीचे खाई में जा गिरा। दुर्भाग्यवश वहीं पास बने मचान पर दंपती सोए हुए थे। गाड़ी उनके ऊपर जा गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार में कोहराम, ड्राइवर गिरफ्तार
हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने गुस्से में आरोपी चालक की पिटाई की और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। नवहट्टा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का आरोप – नशे की वजह से हुई मौत
मृतक के परिजन गुड्डू कुमार पासवान और कुंदन पासवान ने कहा कि विभाग की लापरवाही से उनके परिवार का चिराग बुझ गया। उनका आरोप है कि सरकारी विभाग के लोग खुलेआम शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं और आम लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं। वहीं चौकीदार रामचंद्र तांती ने बताया कि हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।
गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश है और लोग उत्पाद विभाग की जिम्मेदारी तय करने की मांग कर रहे हैं।