पुलिस ने बार बाला के डांस से उठे हंगामे पर की बड़ी कार्रवाई, पिस्टल-कारतूस और विदेशी शराब बरामद
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सहरसा। विकास कुमार
देर रात गांधी पथ स्थित एक लॉज में आयोजित बर्थडे पार्टी में बार डांसर के डांस के दौरान हुई हर्ष फायरिंग ने पुलिस प्रशासन को हिला दिया। मामला अंकित गुप्ता नामक युवक की बर्थडे पार्टी का है, जहां बार बाला के डांस पर शराब कारोबारी रामकृष्ण कुमार उर्फ जलवा ने फायरिंग की। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पूरे मामले की पुष्टि हुई।
पुलिस ने पार्टी स्थल से तीन गोली के खोखे, शराब की बोतल और बियर बरामद की। मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार भी किया गया। वहीं शनिवार को पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले जलवा के घर छापेमारी की तो बड़ा खुलासा हुआ। जलवा के घर से एक देसी पिस्टल, कारतूस, भारी मात्रा में विदेशी शराब और कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया।
पुलिस ने शराब कारोबारी रामकृष्ण उर्फ जलवा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसकी पत्नी और मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अवैध शराब कारोबार और हथियार रखने की जांच भी की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की पार्टियों में आए दिन हंगामा और हर्ष फायरिंग होती रहती है। लेकिन इस बार पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला तूल पकड़ने से पहले ही शांत हो गया।