Saharsa News: सहरसा में पुल नहीं तो वोट नहीं : बेसर गांव के ग्रामीणों का ऐलान

Share

जनप्रतिनिधियों पर से उठ गया भरोसा, चेतावनी – चुनाव में करेंगे बहिष्कार

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

सहरसा। विकाश कुमार
महिषी विधानसभा क्षेत्र के चंद्रायण पंचायत के बेसर गांव के ग्रामीणों का गुस्सा अब सड़कों पर फूट पड़ा है। बहियार जाने वाले मुख्य रास्ते पर वर्षों से अधूरा पड़ा पुल आज भी निर्माण का इंतजार कर रहा है। शनिवार को आक्रोशित ग्रामीण आधे-अधूरे पुल पर जुटे और साफ कहा – “अब भरोसा नहीं, अगर पुल नहीं बना तो वोट भी नहीं देंगे।”

सालों से केवल आश्वासन

ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण को लेकर वे कई बार विधायक और सांसद से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं। हर बार आश्वासन तो मिला, लेकिन हकीकत में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पुल नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई, खेत-खलिहान का काम और बीमार मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना बेहद मुश्किल हो जाता है। बारिश के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है।

वोट बहिष्कार की चेतावनी

ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि अगर जल्द ही पुल निर्माण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि लोकतंत्र में वे हमेशा अपने प्रतिनिधियों को ईमानदारी से चुनते आए हैं, लेकिन जब यही प्रतिनिधि जनता की मूलभूत समस्याओं पर चुप्पी साध लेते हैं तो उन्हें चुनने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।

“अब आश्वासन नहीं चाहिए”

ग्रामीण सत्यनारायण यादव ने कहा – “विधायक और सांसद से कई बार कहा गया लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। अब हम लोग आश्वासन से नहीं, काम से संतुष्ट होंगे।” वहीं, एक अन्य पीड़ित ग्रामीण ने कहा कि वे शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से जिला अधिकारी से मिलकर अपनी मांग रखेंगे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram