Saharsa News: सहरसा में गुप्त सूचना पर छापेमारी, दो अपराधी देसी कट्टा संग गिरफ्तार

Share

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

सहरसा | विकास कुमार

महिषी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो बाइक सवार अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नवहट्टा थाना क्षेत्र के चन्द्रायण वार्ड 12 निवासी रोहित कुमार यादव और नीतीश कुमार पासवान के रूप में हुई है।

प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

घटना की जानकारी आज सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बीती रात गश्ती के दौरान महिषी थाना पुलिस को लखनी गांव के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत छापेमारी की और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा और बाइक बरामद की गई।

अपराध पर पुलिस की सख्त नजर

डीएसपी अजीत कुमार ने कहा कि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। गश्ती के दौरान संदिग्धों की जांच की जा रही है और गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की भी छानबीन की जा रही है।

उन्होंने साफ किया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है जबकि स्थानीय लोग पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram