पीड़ित बोला- चोरी नहीं की, फिर भी पीटता रहा चौकीदार; इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमार
सौरबाजार थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहाँ एक चौकीदार द्वारा चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चौकीदार सिविल ड्रेस में युवक को बार-बार डंडे से मारता नजर आ रहा है, जबकि पीड़ित लगातार गुहार लगाता रहा कि उसने चोरी नहीं की है। हालांकि केएमपी भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। https://youtube.com/shorts/kjXw5T05u7E?si=msZ1MrHgdoP2R_Cq
जानकारी के मुताबिक, घटना समदा गांव की है। पीड़ित युवक अमित कुमार ने बताया कि चार दिन पूर्व एक होटल में चोरी की घटना हुई थी। इसी मामले में शक के आधार पर चौकीदार अनमोल कुमार ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि चौकीदार ने थाने लाने के बजाय उसे गांव में ही किसी के दरवाजे पर बैठाकर पूछताछ शुरू की और चोरी कबूल करने का दबाव बनाने लगा। जब अमित ने चोरी से इनकार किया तो चौकीदार ने डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई इतनी खतरनाक थी कि युवक बेहोश हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने चौकीदार पर कार्रवाई की मांग की है।
अब बड़ा सवाल यह है कि अगर युवक चोरी में संलिप्त था तो कानूनी प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए थी। चौकीदार को इस तरह से कानून हाथ में लेने का अधिकार किसने दिया?
इस संबंध में सौरबाजार थाना प्रभारी ने कहा कि “पिटाई का मामला संज्ञान में आया है। लेकिन पीड़ित की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों का कहना है कि चौकीदारों की दबंगई अक्सर सामने आती रहती है। लेकिन इस बार वीडियो वायरल होने से मामला सुर्खियों में आ गया है। अब देखना होगा कि प्रशासन चौकीदार पर कब और कैसी कार्रवाई करता है।