मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने अदालत में किया आत्मसमर्पण
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमार
कोसी अंचल को दहला देने वाले 10 वर्षीय बालक मणिकांत कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा उर्फ राजनंदन यादव को सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस की दबिश के कारण दो अन्य आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
पुरानी रंजिश में ली मासूम की जान
पुलिस के अनुसार, बीते 12 मई को कनरिया थाना क्षेत्र के हसुलिया गांव निवासी 10 वर्षीय मणिकांत की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। अपराधियों ने बालक की निर्मम हत्या करने के बाद उसके शव को कोसी नदी किनारे फेंक दिया था। इस घटना से गांव सहित पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।
परिजनों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
बालक की हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। जांच के क्रम में तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोच लिया।
साइबर डीएसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में साइबर डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर ही आरोपियों ने मासूम की हत्या की। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही थी। आखिरकार मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
न्याय की उम्मीद में परिवार
मणिकांत की हत्या से गुस्साए ग्रामीण अब न्याय की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस की तत्परता से उन्हें उम्मीद जगी है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। वहीं पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और आरोपियों को कठोर दंड दिलाया जाएगा।