परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा से विकाश कुमार की रिपोर्ट।
सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। थाना से महज 200 मीटर दूर पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक किराए के मकान में 18 वर्षीय शिवानी कुमारी का शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
बताया जा रहा है कि शिवानी की शादी करीब छह महीने पहले हुई थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ सोनवर्षा कचहरी में किराए के मकान में रह रही थी। सोमवार की सुबह कमरे का दरवाजा बंद देख आसपास के लोगों को संदेह हुआ। बाद में जब दरवाजा खोला गया तो अंदर शिवानी का शव फंदे से लटका मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही सोनवर्षा कचहरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही शिवानी को दहेज को लेकर परेशान किया जा रहा था और इसी कारण उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि दहेज हत्या के आरोपों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस ने पति और ससुराल पक्ष से पूछताछ शुरू कर दी है। सभी पहलुओं की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






