निगरानी की बड़ी कार्रवाई, ड्राइवर के साथ 20 हजार की घूस लेते पकड़ी गईं पुतुल कुमारी
बिहार न्यूज डेस्क, केएमपी भारत, पटना
समस्तीपुर। शनिवार को समस्तीपुर पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब निगरानी विभाग ने महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान उनके सरकारी ड्राइवर गुड्डू कुमार को भी हिरासत में लिया गया। दोनों को 20 हजार रुपये की घूस लेते समय पकड़ा गया।
समझौते के नाम पर मांगी थी रिश्वत
बताते हैं कि, महिला थाना की प्रभारी पुतुल कुमारी समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी राजीव रंजन से एक मारपीट के मामले में समझौता कराने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थीं। परेशान राजीव रंजन ने निगरानी विभाग से इसकी शिकायत की। इसके बाद विभाग ने रणनीति बनाकर पुतुल कुमारी को घेरने की योजना तैयार की।
निगरानी टीम ने रचाया जाल, रंगे हाथ पकड़ी गईं
शिकायत की पुष्टि होते ही निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही पुतुल कुमारी और उनका ड्राइवर घूस की रकम ले रहे थे, टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से बरामद रकम को जब्त कर दोनों को निगरानी कार्यालय ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस महकमे में हड़कंप, विभागीय कार्रवाई की तैयारी
इस घटना के बाद समस्तीपुर जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एक थानाध्यक्ष स्तर की अधिकारी का इस तरह घूस लेते पकड़ा जाना सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल, पुतुल कुमारी और उनके ड्राइवर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।
भ्रष्टाचार पर सख्त हुई सरकार
निगरानी विभाग की यह कार्रवाई एक बार फिर यह संकेत देती है कि सरकार अब भ्रष्टाचार पर किसी भी स्तर पर ढिलाई बरतने को तैयार नहीं है। चाहे अधिकारी किसी भी पद पर क्यों न हो, अगर वह रिश्वत लेता पकड़ा जाता है तो सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।