बीएलओ एप, दस्तावेज संकलन और मतदाता सूची से संबंधित प्रक्रियाओं पर दिया गया विशेष जोर
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
एकमा (सारण)। कमल सेंगर
प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन शाखा में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में विकास मित्रों और नवनियुक्त बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के लिए प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के पहले सत्र में विकास मित्रों के साथ एसआईआर (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) से जुड़े दस्तावेजों के संकलन पर विशेष चर्चा की गई। बीडीओ डॉ. कुमार ने सभी विकास मित्रों को समय पर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।
26 नये बीएलओ को एप आधारित प्रशिक्षण
दूसरे सत्र में प्रखंड के 26 नव नियुक्त बीएलओ को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर निर्भय कुमार सिंह और बीडीओ डॉ. अरुण कुमार ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बीएलओ एप के संचालन, लॉगिन प्रक्रिया, फॉर्म भरने की विधि, और दस्तावेज सत्यापन के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।
फॉर्म 6 (नाम जोड़ने), फॉर्म 7 (नाम विलोप) और फॉर्म 8 (संशोधन) की प्रक्रियाएं विस्तारपूर्वक समझाई गईं।
बीएलओ पर्यवेक्षकों ने फील्ड में दिया मार्गदर्शन
वहीं, बीएलओ पर्यवेक्षक आर.के. विकल ने सरांव स्थित कैंप में उपस्थित बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। राजकुमार चौरसिया और वीरेंद्र कुमार ने ई-किसान भवन में सुनील कुमार सिंह, दिग्विजय कुमार गुप्ता, कमल कुमार सिंह और दीपक कुमार साह सहित अन्य बीएलओ को मोबाइल एप संचालन, फील्ड में दस्तावेज सत्यापन और क्षेत्रीय कार्य निष्पादन से जुड़ी जानकारी दी।
पर्यवेक्षकों ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने तैनाती क्षेत्र में ड्राफ्ट मतदाता सूची को वर्ष 2003 की सूची से मिलान करें और निर्धारित समय-सीमा में आवश्यक संशोधन व सत्यापन कार्य पूर्ण करें।
मतदाता सूची अद्यतन में तेजी लाने की तैयारी के संकेत
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय द्वारा यह स्पष्ट संकेत दिया गया कि इस बार मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूर्ण तकनीकी दक्षता और समयबद्धता के साथ कार्य करने पर ज़ोर दिया गया।