संगठन सृजन को लेकर पूर्व जिला अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं संग होगी अहम बैठक, 9 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता, छपरा (सारण)। कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने और संगठन सृजन की प्रक्रिया को गति देने के उद्देश्य से कांग्रेस के प्रभारी ओमप्रकाश मिश्र 30 दिसंबर को सारण जिले के दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे पार्टी के सभी पूर्व जिला अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति, जमीनी स्तर पर पार्टी की मजबूती और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस प्रभारी ओमप्रकाश मिश्र ने बताया कि संगठन को पुनः सक्रिय और सशक्त बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं के अनुभव और सुझाव बेहद अहम हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में सारण जिले के सभी पूर्व जिला अध्यक्षों के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित किया गया है, ताकि संगठनात्मक ढांचे को लेकर सामूहिक विचार-विमर्श किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्रखंड स्तर के अध्यक्षों को भी शामिल किया गया है। प्रखंड अध्यक्षों से क्षेत्रीय समस्याओं, कार्यकर्ताओं की स्थिति और संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली जाएगी। साथ ही संगठन विस्तार और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
ओमप्रकाश मिश्र ने कहा कि बैठक के दौरान प्राप्त सुझावों और विचारों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट 9 जनवरी 2026 को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश स्तर पर संगठन को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
कांग्रेस प्रभारी के इस दौरे को आगामी चुनावी तैयारियों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि संगठन की मजबूती ही कांग्रेस की सफलता की कुंजी है। इसी उद्देश्य से जिलेवार बैठक कर संगठन को नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है।






