Saran News: वोटर अधिकार यात्रा का रोड शो : एकमा में उमड़ा जनसैलाब, मंच खाली रह गया

Share

राहुल, तेजस्वी और अखिलेश ने किया रोड शो, स्थानीय कार्यकर्ताओं की उम्मीदें अधूरी

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l

एकमा (सारण)। केके सेंगर

शनिवार को वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला जैसे ही छपरा–सीवान एनएच-531 होते हुए एकमा पहुंचा, भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क के दोनों ओर खड़े लोग अपने नेताओं की एक झलक पाने को बेताब दिखे। गगनभेदी नारों और पार्टी के झंडों से इलाका गूंज उठा।

मंच सजा रह गया, संबोधन का इंतजार अधूरा

एकमा पुरानी चट्टी पर स्थानीय स्तर पर एक मंच सजाया गया था। कांग्रेस व राजद नेताओं को उम्मीद थी कि राहुल गांधी यहां रुककर संक्षिप्त संबोधन करेंगे। मंच से बार-बार घोषणा भी होती रही, लेकिन राहुल, तेजस्वी और अखिलेश मंच तक नहीं पहुंचे। उन्होंने रोड शो के दौरान वाहनों से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया और काफिला सीधे छपरा की ओर रवाना हो गया। इससे स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी।

सुरक्षा घेरे में हुआ शक्ति प्रदर्शन

रोड शो का रूट कर्णपुरा से शुरू होकर आमडाढ़ी ओवरब्रिज, एकमा पुरानी चट्टी, बस स्टैंड, हाई स्कूल होते हुए दाउदपुर की ओर निकला। सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। अंचलाधिकारी राहुल शंकर, बीडीओ डॉ. अरुण कुमार, एसडीपीओ राजकुमार, थानाध्यक्ष उदय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम पर निगरानी रखी और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

कार्यकर्ताओं का जोश, नेताओं का अभिवादन

यात्रा के दौरान राजद, कांग्रेस, सपा और माकपा के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा। एकमा विधायक श्रीकांत यादव, राजद नेता सुधांशु रंजन, कांग्रेस नेता नरेंद्र प्रताप मिश्रा सहित कई दिग्गज स्थानीय नेता कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे। बेलदारी मोड़, दाउदपुर, बनवार और कोपा तक जगह-जगह स्वागत की भव्य तैयारियां की गई थीं। नेताओं ने हाथ हिलाकर जनता का आभार जताया और आगे बढ़ गए।

नतीजा यह रहा कि जनता और कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर तो रहा, लेकिन मंच पर संबोधन न होने से उनकी उम्मीदें अधूरी रह गईं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930