सारण : 16 घंटे और चार हत्याएं: लोगों को याद आ गया ‘जंगलराज’

Share

डबल मर्डर से लेकर गला रेतकर हत्या तक, अपराधियों की खुलेआम दस्तक से दहशत

व्यवसायी, मुखिया प्रत्याशी, महिला और युवक की हत्या; पुलिस पर उठे सवाल

छपरा। सारण जिले के लिए बीते 16 घंटे खून से सने रहे। महज 16 घंटे के भीतर जिले में चार लोगों की हत्या ने न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि लोगों को एक बार फिर उस दौर की याद दिला दी है, जिसे बिहार ने कभी ‘जंगलराज’ के नाम से झेला था।इन वारदातों में एक चर्चित डबल मर्डर, एक महिला की गला रेतकर हत्या और एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या शामिल है। घटना के बाद पूरे जिले में दहशत का माहौल है और आम लोगों के साथ-साथ व्यवसायी वर्ग और सामाजिक संगठन आक्रोश में हैं।

—पहली वारदात: शहर में डबल मर्डर से सनसनी

सारण की सबसे बड़ी और चर्चित वारदात रही उमा नगर मोहल्ले में हुई डबल मर्डर।मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभुनाथ नगर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास मंगलवार की रात अपराधियों ने शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता अमरेंद्र सिंह (45) और इसुआपुर के गंगोई पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शंभूनाथ सिंह की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी।कौन थे अमरेंद्र सिंह?अमरेंद्र सिंह न केवल गोदरेज कंपनी के डीलर थे, बल्कि रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष और बिहार-झारखंड के असिस्टेंट गवर्नर भी रह चुके थे। वे शहर के कई सामाजिक और खेल संगठनों से भी जुड़े थे।हत्या के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव लेकर एसपी आवास का घेराव किया और एनकाउंटर की मांग की।

—दूसरी वारदात: तरैया में महिला की गला रेतकर हत्या

तरैया थाना क्षेत्र के घोघराही रामपुर गांव में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब घर के ऊपर के कमरे में सो रही महिला सुनीता देवी (30) का शव खून से लथपथ मिला। चोरी की नीयत से घर में घुसे अपराधियों ने धारदार हथियार से महिला का गला रेतकर हत्या कर दी। महिला के साथ सो रही दो मासूम बेटियों को भी कुछ पता नहीं चला।परिजन जब सुबह नीचे पहुंचे तो वारदात का पता चला। मृतका शंभू कुमार सिंह की पत्नी थीं।

—तीसरी वारदात: गंडक कॉलोनी में युवक की चाकू मारकर हत्या

भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी में 22 वर्षीय युवक सलमान उर्फ छोटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सलमान नई बाजार मोहल्ले का निवासी था और टेंपो चलाता था। गंभीर हालत में परिजन उसे सदर अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन हत्या की वजह को लेकर स्पष्ट कुछ नहीं बता सके, लेकिन वारदात के पीछे आपसी रंजिश या आपराधिक गिरोह की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा रहा है।

—डकैती और गोलीबारी से पुलिस पहले से ही परेशान थी

उक्त हत्याओं से पहले एकमा थाना क्षेत्र के राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियारबंद डकैतों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।इस दौरान आभूषण थोक व्यवसायी पवन कुमार वर्मा को गोली मार दी गई थी। उनका इलाज जारी है। पुलिस जब तक इस लूट की जांच में व्यस्त रही, तब तक एक के बाद एक चार हत्याओं ने पूरे तंत्र को झकझोर दिया।

—DIG, SSP से लेकर DCP तक पहुंचे मौके पर, फिर भी हत्या पर हत्या

लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी, एसएसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी सहित आला अधिकारियों ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

—जनता में गुस्सा: “अपराधियों पर बुलडोजर चलाइए, नहीं तो सड़कों पर उतरेंगे”

शहर में आम लोग, व्यवसायी और सामाजिक संगठन एकजुट होकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।लोगों का कहना है कि अब पुलिसिया कार्रवाई नहीं, सीधे एनकाउंटर और बुलडोजर की ज़रूरत है ताकि अपराधियों में खौफ पैदा हो।

—क्या वाकई लौट आया है ‘जंगलराज’?

एक के बाद एक चार हत्याएं और डकैती की घटनाओं ने सारण में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।अब सवाल ये है कि—क्या अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस फेल हो रही है? और अगर यही हाल रहा तो क्या लोग फिर ‘जंगलराज’ कहने को मजबूर नहीं होंगे?—समाचार प्रेषण तक किसी भी वारदात में गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। पुलिस सभी मामलों की गंभीरता से जांच में जुटी है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930