गिरोह में मास्टरमाइंड से लेकर महिला परीक्षार्थी तक शामिल, नवादा से जुड़ा है नेटवर्क
शेखपुरा पुलिस की बड़ी कामयाबी, तीन परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
शेखपुरा (बिहार)। सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग का शेखपुरा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 15 शातिरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिला फर्जी परीक्षार्थी भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड से लेकर बायोमेट्रिक ऑपरेटर और सुपरवाइजर से मिलीभगत करने वाले लोग भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा

सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में शेखपुरा के एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि परीक्षा में फर्जीवाड़ा होने वाला है। सूचना की पुष्टि होते ही डीएसपी डॉ. राकेश कुमार और तकनीकी शाखा की टीम गठित कर इस्लामिया उच्च विद्यालय, ऊषा पब्लिक स्कूल और डीएम उच्च विद्यालय में छापेमारी की गई।
एसपी की प्रेसवार्ता : https://youtu.be/hSRb1N_xnAw?si=4F_l77Y2sr9z8MX0
बायोमेट्रिक ऑपरेटर और सुपरवाइजर की मिलीभगत से फर्जी परीक्षार्थी अंदर भेजने की तैयारी
छानबीन में सामने आया कि परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम को बायपास कर फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलवाने की साजिश थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया।
नवादा की दो युवतियां परीक्षा देती पकड़ी गईं
गिरफ्तार दो महिला परीक्षार्थियों की पहचान नवादा जिले की कौवाकोल थाना क्षेत्र की प्रीति कुमारी और सिरदला थाना क्षेत्र की पूनम कुमारी के रूप में हुई है। दोनों असली परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रही थीं।
नवादा, भोजपुर और गया से जुड़े तार, गिरोह का नेटवर्क राज्यव्यापी
गिरफ्तार शातिरों में नवादा, भोजपुर और गया जिले के युवक शामिल हैं। पुलिस के अनुसार नवादा के गोरेलाल यादव और सचिन यादव इस पूरे फर्जीवाड़े के किंगपिन हैं। इनके इशारे पर पूरे नेटवर्क को ऑपरेट किया जा रहा था।
गिरफ्तार मुख्य आरोपियों की सूची
प्रह्लाद कुमार उर्फ कमांडो (बभनबीघा, बरबीघा)
नीतीश कुमार (बभनबीघा)
अवतार कुमार (बभनबीघा)
सुधीर कुमार (मालदह, बरबीघा)
सिकंदर कुमार (विश्वकर्मा नगर, बरबीघा)
चिंटू कुमार (हथियामा)
आदित्य कुमार और धर्मेंद्र कुमार (भोजपुर)
अमरजीत कुमार (वजीरगंज, गया)
अभिषेक कुमार (नवादा)
तीन आरोपी अब भी फरार, पुलिस की छापेमारी जारी
शेखपुरा पुलिस ने बताया कि अभी तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। इस पूरे मामले में कई अन्य केंद्रों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने कहा – परीक्षा की निष्पक्षता पर कोई समझौता नहीं
एसपी बलिराम कुमार ने कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखना प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।