23 अक्टूबर तक नाम वापसी, अब 11 उम्मीदवार मैदान में; 11 नवंबर को मतदान, 14 को मतगणना
बिहार चुनाव डेस्क l मुजफ्फरपुर
केएमपी भारत न्यूज । अजय मिलन | शिवहर
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शिवहर जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की पूरी तैयारी कर ली है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि मतदान को लेकर सभी कोषांग सक्रिय हैं और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
डीएम ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता पारदर्शी और निर्भीक मतदान कराना है। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि थी, जिसमें 12 में से एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है। अब कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान 11 नवंबर (मंगलवार) को होगा और मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को की जाएगी। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवंबर (रविवार) तक संपन्न कर ली जाएगी।
डीएम ने बताया कि चुनाव कार्य की निगरानी के लिए सामान्य प्रेक्षक संदीप कदम बसंत, पुलिस प्रेक्षक राजशेखर एन, और व्यय प्रेक्षक पदम सिंह पाटिल को नियुक्त किया गया है। सभी कोषांगों का गठन हो चुका है और पोस्टल बैलेट से जुड़ा कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए हर मतदान केंद्र पर भारत निर्वाचन आयोग के सभी मानक पूरे किए जा रहे हैं—शौचालय, पेयजल, रैंप, बिजली, व्हीलचेयर और स्वयंसेवक की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
डीएम मैत्रेय ने बताया कि शिवहर विधानसभा क्षेत्र में 3,04,676 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,62,603 पुरुष, 1,42,067 महिला और 6 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाता पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक या डाकघर का फोटो पहचान पत्र, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज या आधार कार्ड से पहचान साबित कर मतदान कर सकेंगे।
प्रेस वार्ता में उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनुराग कुमार रवि समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।