Sitamadhi News: अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश, आरओबी निर्माण में देरी से जनता परेशान

Share

अल्पसंख्यक एकता मंच की बैठक में कई प्रस्ताव पारित, आंदोलन की चेतावनी

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर

सीतामढ़ी। अशफ़ाक खान

अल्पसंख्यक एकता मंच की एक अहम बैठक गुरुवार को मेहसौल चौक स्थित मदनी मुसाफिर खाना में जिला अध्यक्ष मो. मुर्तुजा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन के नेताओं ने जिले की कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर गहरी नाराजगी जताई।

हत्या के आरोपी अब तक फरार, मंच का आक्रोश

बैठक में सदस्यों ने वसीम अनवर उर्फ पुट्टू खान की हत्या के मामले पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि हत्या के एक माह बाद भी बड़े अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। सभी नेताओं ने एक स्वर में मांग की कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए। मंच ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

आरओबी निर्माण कार्य पर नाराजगी

राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. तनवीर अहमद ने मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के अधूरे निर्माण पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि तय समय अगस्त 2024 तक काम पूरा करने का जिला प्रशासन का दावा हवा-हवाई साबित हुआ। संवेदक की लापरवाही से निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। प्रशासन द्वारा अब 31 दिसंबर 2025 तक का नया समय सीमा तय किया गया है, लेकिन जिस तरह से काम की रफ्तार है, उससे समय पर पूरा होना मुश्किल नजर आता है।

फिर भूख हड़ताल की चेतावनी

मंच ने स्पष्ट कहा कि यदि 31 दिसंबर तक आरओबी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो संगठन भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होगा। नेताओं ने याद दिलाया कि इस पुल को चालू कराने के लिए मंच ने पहले भी 15 साल तक संघर्ष और आंदोलन किया था, जिसके बाद फरवरी 2022 से काम शुरू हो सका।

बैठक में जिला संयोजक मो. फैज उर्फ तमन्ने मुखिया, प्रदेश संगठन सचिव मो. फलाही उर्फ चांद, युवा जिला अध्यक्ष मो. महफूज आलम, महिला सेल की जिला अध्यक्ष आबादी खातून, जिला उपाध्यक्ष इकरामुल्लाह खान समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram