Sitamarhi Murder: सीतामढ़ी में अपराधियों का तांडव- राइस मिल संचालक की गोली मारकर हत्या, पिस्टल लहराते हुए फरार हुए हमलावर

Share

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर

सीतामढ़ी। अशफाक खान

जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। गुरुवार की शाम डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी रेल गुमटी के पास बेखौफ बदमाशों ने राइस मिल संचालक मदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

मृतक की भाभी है परोहा पंचायत की मुखिया

बताया जा रहा है कि मृतक मदन कुमार की भाभी डुमरा प्रखंड के परोहा पंचायत की वर्तमान मुखिया हैं। ऐसे में यह हत्या राजनीतिक रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जुड़ी हो सकती है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

गोली मारकर भाग निकले अपराधी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी अचानक आए और मदन कुमार को नजदीक से गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वे पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

दहशत में लोग, पुलिस पर उठे सवाल

लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म हो गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031