पुलिस की नाकामी पर परिवार का गुस्सा, SP से लगाई न्याय की गुहार
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी | अशफाक खान
जिले के चर्चित कारोबारी वसीम खान उर्फ पुटू खान की हत्या को एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस वजह से मृतक का परिवार पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित है। परिजन का कहना है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय बचाने की कोशिश में जुटी हुई है।

मेहसौल चौक पर हुई थी दिनदहाड़े हत्या
पिछले 12 जुलाई की शाम सीतामढ़ी शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक मेहसौल चौक पर कारोबारी वसीम खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात उनके घर के नजदीक ही हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया था। उस वक्त पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया था, लेकिन एक महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
थानाध्यक्ष की भूमिका पर उठे सवाल
परिवार ने मेहसौल थाने के थानाध्यक्ष, जो इस मामले के अनुसंधानकर्ता भी हैं, पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि थानाध्यक्ष अपराधियों की गिरफ्तारी करने के बजाय उन्हें बचाने में जुटे हैं। इस रवैये से परिवार बेहद निराश है और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गुस्से में है।
SP से मिलकर लगाई गुहार
न्याय की तलाश में मृतक के परिजनों ने सीतामढ़ी के एसपी से मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों ने थानाध्यक्ष को केस से हटाने की अपील की है, ताकि जांच सही दिशा में आगे बढ़ सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
बढ़ती असुरक्षा से व्यापारी वर्ग चिंतित
इस हत्याकांड और पुलिस की सुस्ती से जिले के व्यापारी वर्ग में भी नाराजगी और असुरक्षा की भावना बढ़ी है। कारोबारी संगठनों का कहना है कि जब शहर के बीचों-बीच दिनदहाड़े हत्या करने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, तो आम लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।