गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास; नित्यानंद राय ने प्रशासन को दिए दिशा-निर्देश
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, मुजफ्फरपुर।
सीतामढ़ी | पुनौराधाम :
वर्षों से लंबित माता जानकी मंदिर निर्माण का सपना अब साकार होने जा रहा है। सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय पर्यटन मंत्री राजू सिंह, बिहार सरकार के कला-संस्कृति मंत्री मोती लाल, स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, डीएम और एसपी ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। https://youtu.be/xhVtpLwRq80?si=Lpbg9_WBL5Y7YRIc
शिलान्यास के लिए तैयारियां तेज
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी दी कि आगामी 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त रूप से माता जानकी मंदिर के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर न छोड़ी जाए।
सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा नया स्वरूप
नित्यानंद राय ने कहा, “यह सिर्फ मंदिर निर्माण नहीं है, यह जनभावनाओं का सम्मान और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य है। वर्षों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है।” उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए चुने गए स्थानों का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
स्थानीय सांसद और मंत्री भी रहे मौजूद
इस अवसर पर जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि यह सीतामढ़ी के लिए गौरव का क्षण है। मंदिर निर्माण से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
देशभर में खुशी की लहर
माता जानकी मंदिर के निर्माण की घोषणा के बाद सीतामढ़ी ही नहीं, देशभर के राम भक्तों में उत्साह की लहर है। यह मंदिर जनकपुर और अयोध्या के धार्मिक संबंधों को और प्रगाढ़ करेगा।
मुख्य बिंदु:
8 अगस्त को होगा मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास
गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार रहेंगे मौजूद
नित्यानंद राय ने दिया प्रशासन को तैयारी का निर्देश
मंदिर निर्माण से धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बल
सीतामढ़ी के लोगों के लिए गौरव का क्षण