राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सीतामढ़ी में हलचल
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीतामढ़ी। अशफाक खान। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही वोटर अधिकार यात्रा की तैयारियों को लेकर सीतामढ़ी जिला कांग्रेस ने कमर कस ली है। सोमवार को ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद की अध्यक्षता में जिला तैयारी समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें एआईसीसी पर्यवेक्षक सीताराम लाम्बा भी मौजूद रहे।
केंद्रीय पर्यवेक्षक ने जानकारी दी कि राहुल गांधी 27 अगस्त की शाम को सीतामढ़ी पहुंचेंगे। इसके अगले दिन यानी 28 अगस्त की सुबह वे ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्रस्थान कर प्राचीनतम जानकी मंदिर में माता सीता का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद रोड शो करते हुए रीगा की ओर कूच करेंगे।
जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने बताया कि राहुल गांधी का स्वागत रुन्नी सैदपुर में जिले के प्रवेश द्वार पर किया जाएगा। इस मौके पर हजारों कार्यकर्ता गाजा-बाजा और पुष्पवर्षा के साथ उनका अभिनंदन करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की ओर से यात्रा को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है।
यात्रा कार्यक्रम में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वामपंथी नेता दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सहित कई कद्दावर नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई गई है। बैठक में यात्रा मार्ग को लेकर रूट चार्ट तय किया गया और चौक-चौराहों पर नेताओं व कार्यकर्ताओं को स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि मो. अफाक खान, संजय कुमार बिररख, शम्स शाहनवाज, रितेश रमण सिंह, यूथ पर्यवेक्षक सुजान मीणा, राहुल सिंह, राजीव कुमार काजू, रोहन कुमार समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीतामढ़ी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाला जिला है और यहां राहुल गांधी की यात्रा जन उत्सव का रूप लेगी।