बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी | जिले की पुलिस ने अपनी तत्परता और त्वरित कार्रवाई से बड़ी सफलता हासिल की है। सदर अनुमंडल क्षेत्र में हुई ज्वेलरी कारोबारी से लूट कांड का पुलिस ने महज तीन घंटे में उद्भेदन कर दिया। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूटी गई ज्वेलरी, नकदी और लूटी गई बाइक भी बरामद की गई है। इतना ही नहीं, वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल भी पुलिस ने जब्त किया है।
सदर एसडीपीओ ने बताया कि आकर्ष ज्वेलर्स के संचालक अभिमन्यु कुमार तीन सितम्बर की शाम अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे तीन अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया। पहले उनकी पिटाई की गई और फिर बैग से ज्वेलरी व रुपये लूट लिए। अपराधियों ने उनकी बाइक भी छीन ली। घटना के दौरान शोर मचाने पर अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे गोली उनकी हथेली में जा लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हो गई। महिंदवारा थाना की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अपराधियों ने घटना की बात कबूल की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस की साख बढ़ी है और व्यापारी वर्ग ने राहत की सांस ली है। https://youtu.be/mf6uhdQNe2A?si=v6D_3Gi0wiJiwRxO