सारण प्रमंडल के डीआईजी और सिवान एसपी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शुरू की व्यापक जांच
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता, बसंतपुर/महराजगंज (सीवान)। बसंतपुर थानाक्षेत्र का खोरिपाकड़ बाजार मंगलवार को गोलियों की आवाज और चीख-पुकार से दहल उठा। शाम करीब 3:30 बजे मनमोहित ज्वेलर्स नामक दुकान में छह नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में धावा बोलते हुए करीब 20 लाख रुपये के आभूषण और नकदी लूट ली। महज कुछ मिनटों में बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
तीन स्प्लेंडर बाइक से आए बदमाश, दुकानदार को बनाया बंधक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी तीन स्प्लेंडर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बाजार पहुंचे थे। उन्होंने दुकान में घुसते ही हथियार तानकर दुकानदार अजय विजय को कब्जे में ले लिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बदमाशों ने काउंटर में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नकदी समेट ली।
लूट के दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। गोली की आवाज सुनते ही आसपास की दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगीं और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
एसडीपीओ ने संभाला मोर्चा, इलाके में नाकेबंदी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। सिवान के पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग और सारण प्रमंडल के डीआईजी नीलेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता देखते हुए त्वरित जांच के निर्देश दिए।

एसडीपीओ महराजगंज अमन ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पूरे इलाके में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि “अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस हर संभव दिशा में जांच कर रही है।”
दुकानदार और व्यापारियों में आक्रोश, सुरक्षा पर उठे सवाल
दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात से खोरिपाकड़ बाजार के व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
प्रभारी थानाध्यक्ष बोले—जल्द होगा खुलासा
तत्कालीन बसंतपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हैं। उन्होंने कहा—“अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा, जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा होगा।






