जिला शिक्षा पदाधिकारी व कार्यक्रम पदाधिकारी के संयुक्त आदेश पर हुई कार्रवाई
सीवान। जिले में शिक्षा विभाग द्वारा बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 345 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित किया गया है। इनमें 233 आर्ट्स और 112 विज्ञान विषय के शिक्षक शामिल हैं। यह जानकारी शिक्षक मोहम्मद असगर अली ने दी।
संयुक्त ज्ञापांक 451 और 454 के तहत जारी हुआ आदेश
जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जारी ज्ञापांक संख्या 451 और 454 के आधार पर यह पदस्थापन किया गया। इससे जिले भर के मध्य विद्यालयों में प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इन शिक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी
प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित होने वाले शिक्षकों में कई नाम प्रमुख हैं। इनमें मोहम्मद असगर अली, पूनम कुमारी, विनय सिंह, अंबिका यादव, अमरु प्रसाद, माधव सिंह, सैयद मुजफ्फर हसन, विकास कुमार दत्ता और मोहम्मद इबादुल्लाह अंसारी जैसे शिक्षक शामिल हैं।
शिक्षकों में खुशी का माहौल, स्कूलों में मिलेगा नया नेतृत्व
पदस्थापन की सूचना मिलते ही शिक्षकों में उत्साह का माहौल है। नई जिम्मेदारी मिलने से शिक्षकों में नेतृत्व क्षमता के विकास की उम्मीद की जा रही है, वहीं विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल सुधारने में भी इससे मदद मिलेगी।
