सीवान : भगवानपुरहाट में लापरवाही पर कार्रवाई, थाना प्रभारी सुजीत कुमार सस्पेंड

Share

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गठित हुई विशेष टीम

भगवानपुर हाट में तलवार और गाड़ी से कुचलकर तीन की हत्या, दो घायल कामला

केएमपी भारत | भगवानपुर हाट

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के पास शुक्रवार शाम को हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है।

थाना प्रभारी सस्पेंड, लापरवाही पर कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने लापरवाही के आरोप में भगवानपुर थाना प्रभारी सुजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। SP ने स्पष्ट कहा है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा और लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है। मालूम हो कि इस भीषण वारदात में जहां तीन लोगों की जान चली गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि पहले कार से कुचलकर और फिर तलवार से हमला कर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज
एसपी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। छापेमारी लगातार चल रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना का खौफनाक तरीका: पहले कुचला, फिर किया गया तलवार से हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार शाम को पांच लोगों को एक तेज़ रफ्तार गाड़ी से कुचला गया, इसके बाद हमलावरों ने तलवार से ताबड़तोड़ हमला किया। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

इलाके में पसरा सन्नाटा, बाजार बंद
घटना के बाद से मलमलिया ओवरब्रिज के आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। बाजार बंद हैं और आम लोगों में भय व्याप्त है। पुलिस की कई टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश
मृतकों के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

जांच जारी, सभी पहलुओं पर हो रही पड़ताल
पुलिस फिलहाल घटना के पीछे की वजहों की पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना किसी पुराने विवाद से जुड़ी हो सकती है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

देखिए मौके से पूरी ग्राउंड रिपोर्ट

https://youtu.be/c3NG2p8BmuQ?si=dXNqpJSFALKtRBsw

मलमलिया हत्याकांड का गुस्सा फूटा! पीड़ित परिवारों ने हत्यारोपी की बाइक को किया आग के हवाले!

https://youtu.be/ArMfqlqALnE?si=54gFlZs788kDefhb

घटनास्थल पर पहुंचे सीवान SP मनोज कुमार तिवारी, दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031