गोपालगंज मोड़ से शुरू हुआ ऑपरेशन : सिवान में अतिक्रमण पर SDO आशुतोष गुप्ता की सीधी चेतावनी—सड़क जनता की है, कब्जा हटेगा
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | शहर की सड़कों पर फैल चुका अव्यवस्थित अतिक्रमण आखिरकार प्रशासन के निशाने पर आ गया है। सोमवार सुबह करीब 8 बजे गोपालगंज मोड़ से ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ की औपचारिक शुरुआत हुई। नेतृत्व कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर आशुतोष गुप्ता ने टीम के साथ मौके पर पहुंचते ही साफ शब्दों में कहा—“सड़क पर कब्जा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।”
जेपी चौक से तरवारा मोड़ तक पूरी सड़क होगी अतिक्रमण मुक्त
SDO के आदेश के अनुसार शहर के सबसे व्यस्त मार्ग—तरवारा मोड़, बबुनिया मोड़, जेपी चौक रोड और गोपालगंज मोड़ तक—लगातार अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन की नजर खासकर उन दुकानदारों पर है, जिन्होंने दुकानें फुटपाथ से आगे बढ़ाकर रखी हैं या दुकान के सामने बाइक, ठेला, बेंच, तिरपाल और शेड लगाकर रास्ता संकरा कर दिया है।
जनता की शिकायत थी कि शाम होते ही ये रास्ते जाम में तब्दील हो जाते थे। पैदल चालकों के लिए भी निकलना मुश्किल होता था। इसी को देखते हुए प्रशासन ने इस बार बड़ी और सख्त कार्रवाई शुरू की है।
नगर परिषद की चेतावनी के बाद भी हटे नहीं थे कब्जे
नगर परिषद ने 29 और 30 नवंबर को लाउडस्पीकर से 24 घंटे के भीतर अस्थायी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद कई दुकानों के सामने स्थिति नहीं बदली। लोगों की बढ़ती नाराजगी और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब प्रशासन ने ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए ऑपरेशन शुरू किया।
संयुक्त टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात
अभियान में अनुमंडल दंडाधिकारी के अलावा कार्यपालक दंडाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर परिषद की टीम, यातायात थाना, सिवान नगर, मुफ्फसिल और सराय थाना की पुलिस शामिल है। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुरुष और महिला पुलिस बल की पर्याप्त संख्या तैनात की गई है।
टीम ने गोपालगंज मोड़ पर पहुंचते ही टिकाऊ और अस्थायी दोनों तरह के अतिक्रमण हटाने शुरू किए। कई स्थानों पर दुकानदारों ने खुद सामान पीछे हटाया, जबकि कुछ जगह पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से ढांचा हटाया गया।
“सड़क पर कब्जा खत्म करने का यह पहला चरण है”—SDO
अभियान की अगुवाई कर रहे SDO आशुतोष गुप्ता ने कहा कि यह ऑपरेशन एक दिन का नहीं, बल्कि निरंतर अभियान होगा। शहर की सभी मुख्य सड़कों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाने का लक्ष्य है।
उन्होंने जनता से अपील की—“यह सड़क आप सभी की है। अवैध कब्जा हटेगा तो ट्रैफिक सुधरेगा, दुर्घटनाएं कम होंगी और शहर सुंदर दिखाई देगा।”
शहरवासियों में उम्मीद—जाम से मिलेगी मुक्ति
अभियान के पहले दिन ही कई स्थानों से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। शहरवासियों का कहना है कि प्रशासन यदि इसी सख्ती से अभियान जारी रखेगा तो सिवान की सड़कें आने वाले दिनों में पहले की तरह आसान और सुगम हो जाएंगी।






