केएमपी भारत। सिवान (गुठनी) |
मिश्रौली गांव में शोक का माहौल उस समय और गहरा गया जब पहले से दुख में डूबे परिवार की एक और महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बीते शनिवार को आत्महत्या करने वाली शुशीला देवी के कर्मकांड के दौरान सतधन नहाने गई उसकी जेठानी की बहू सपना देवी (26 वर्ष) की पम्प सेट मशीन में बाल फंसने से मौके पर ही मौत हो गई।
शुशीला देवी की मौत के बाद जारी था षट्कर्म, उसी दौरान हुआ हादसा
बीते शनिवार को गांव के मुकेश राम की पत्नी शुशीला देवी ने मुथूट फाइनेंस से लिए गए कर्ज की वसूली के दबाव और कथित बैंककर्मियों के अभद्र व्यवहार से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी। रविवार को उनका षट्कर्म चल रहा था। इसी दौरान परिवार की महिलाएं सतधन की परंपरा के तहत तालाब में स्नान करने गई थीं।
नहाते वक्त बाल फंसा पम्प सेट में, जान नहीं बच सकी
गांव के ही एक बगीचे में लगे पम्प सेट के पास सभी महिलाएं स्नान कर रही थीं। उसी वक्त सपना देवी के सिर का बाल पम्प के घूमते पहिए में फंस गया। मशीन की गति से वह बुरी तरह घायल हो गई। गांववालों ने तुरंत उसे गुठनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गांव में पसरा मातम, विधायक पहुंचे संवेदना जताने
एक ही परिवार में कुछ ही दिनों के भीतर दो महिलाओं की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है। सूचना मिलते ही गुठनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं, क्षेत्रीय विधायक सत्यदेव राम भी पीड़ित परिवार से मिलने मिश्रौली गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
गांव में दहशत और चिंता का माहौल
लोगों में इस बात को लेकर भी चिंता है कि खेतों और बगीचों में चलने वाले पम्प सेटों की सुरक्षा को लेकर कोई जागरूकता नहीं है। इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन आज भी ऐसे स्थानों पर कोई सावधानी नहीं बरती जाती।
परिवार में छाया गहरा सन्नाटा, प्रशासन से सहयोग की उम्मीद
एक ही परिवार में दो हृदयविदारक घटनाओं के बाद लोग बेसुध हैं। गांव में हर ओर शोक और सन्नाटा पसरा है। ग्रामीण प्रशासन से आर्थिक सहायता और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।