Siwan ChhathPuja 2025: छठ महापर्व की तैयारी: शिव व्रत शाह घाट पर इस बार नहीं लगेगा पंडाल, दाहा नदी में बढ़े पानी से डूबे कई घाट

Share

– अजय कुमार सिंह बोले: व्रतियों की सुविधा के लिए घाट का विस्तार जारी, कागजी मोहल्ला चौक की ओर शिफ्ट होंगी दुकानें

बिहार न्यूज़ डेस्क l पटना

केएमपी भारत न्यूज़। सिवान। छठ महापर्व को लेकर सिवान नगर परिषद क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर हैं। पुलवा घाट से लेकर शिव व्रत शाह घाट तक सफाई और सजावट का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। दाहा नदी में इस बार पानी अधिक होने से अधिकांश घाट जलमग्न हैं, जिससे व्रतियों को पूजा स्थल तक पहुंचने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। नगर परिषद की ओर से घाटों पर मिट्टी समतल करने, बांस-बल्ले लगाने और सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।

शिव व्रत शाह घाट पर शुक्रवार को व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बजरंग दल सीवान के पूर्व जिला संयोजक अजय कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, इसलिए कई पुराने घाट डूब चुके हैं। ऐसे में व्रतियों को पर्याप्त स्थान मिले, इसके लिए घाट का विस्तार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नदी में पर्याप्त पानी होने के कारण इस बार अर्घ्यदान में व्रतियों को सुविधा मिलेगी और श्रद्धालुओं को गहराई तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

अजय कुमार सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार शिव व्रत शाह घाट पर कोई पंडाल या शिविर नहीं लगाया जाएगा। हर साल की तरह यहां लगने वाली अस्थायी दुकानें भी इस बार कागजी मोहल्ला चौक की ओर शिफ्ट की जा रही हैं ताकि घाट परिसर में भीड़भाड़ न हो और साफ-सफाई बनी रहे।

उन्होंने बताया कि शिव व्रत शाह घाट से काली मंदिर तक की सड़क पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह मार्ग केवल छठ व्रतियों के लिए खुला रहेगा, ताकि वे बिना किसी अवरोध के सूर्य अर्घ्य कर सकें। प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि रविवार तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031