बैंक व साइबर थाने में दर्ज करायी शिकायत, जांच शुरू
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान | डिजिटल ठगों ने जिले के एक पत्रकार को निशाना बनाते हुए उनके बैंक खाते से 93,999 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित पत्रकार की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी मनीष कुमार गिरि के रूप में हुई है।
मामला 3 सितंबर का है। मनीष कुमार गिरि का बचत खाता बैंक ऑफ इंडिया, तितरा शाखा में है। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 2:33 बजे उनके मोबाइल पर चार हजार रुपये निकासी का मैसेज आया। संदिग्ध मैसेज देखते ही वे तत्काल बैंक पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। बैंक जांच में सामने आया कि इससे पहले ही उसी दिन दो बार में क्रमशः 49,999 और 40,000 रुपये निकाले जा चुके थे। यानी तीन चरणों में कुल 93,999 रुपये खाते से उड़ाए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बैंक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खाते से किसी भी तरह की लेन-देन पर रोक लगा दी। इसके बाद पत्रकार ने साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करायी। साथ ही, उन्होंने सीवान साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी।
साइबर थाना सीवान के पुलिस निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि कांंड संख्या 82/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या साइबर धोखाधड़ी की जानकारी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।
पुलिस का कहना है कि समय पर दी गई सूचना से धोखाधड़ी की राशि को फ्रीज कर पीड़ित को राहत दिलाई जा सकती है।