आरोपियों ने दी मारपीट व जान से मारने की धमकी… प्राथमिकी दर्ज
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। जामो बाजार थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य करा रही एजेंसी डेस्कन इन्फ्रास्ट्रक्चर के ठेकेदार से 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। ठेकेदार दयानन्द तिवारी, निवासी खुरमावाद (मुफस्सिल थाना, सीवान) ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 29 नवंबर की शाम लगभग 4 बजे वे ग्रामीण कार्य विभाग, सिवान-1 द्वारा स्वीकृत रामपुर हाई स्कूल से जोगापुर कोठी तक सड़क निर्माण कार्य करा रहे थे। इसी दौरान जोगापुर कोठी के नौशाद और आजाद, दोनों पिता स्व. नुरआलम डॉक्टर, वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया।
आवेदन के अनुसार, दोनों आरोपियों ने ठेकेदार को जमीन पर गिराकर मारपीट की और उनके जेब से 12 हजार रुपये निकाल लिए। ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद आरोपी यह कहते हुए चले गए कि “पांच लाख रुपये कल शाम तक दे दो, नहीं तो गोली मारकर भेजा उड़ा देंगे।” ठेकेदार का आरोप है कि नौशाद हाथ में पिस्टल लिए हुए था और उसने सड़क निर्माण कार्य तुरंत बंद करने की धमकी भी दी। दयानन्द तिवारी ने कहा कि किसी भी समय उनकी या मजदूरों की हत्या की जा सकती है, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य एजेंसी डेस्कन इन्फ्रास्ट्रक्चर उनकी पत्नी उषा देवी के नाम से पंजीकृत है और कार्य संचालन वह स्वयं देखते हैं। घटना जोगापुर कोठी में हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जामो बाजार पुलिस ने 1 दिसंबर 2025 को थाना कांड संख्या 418/25 दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 305(1), 126, 115 सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है और ठेकेदार एवं निर्माण स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।






