गलत या विरोधाभासी रिपोर्ट देने वाले अफसरों पर होगी कड़ी कार्रवाई, डीएम ने जांच टीम गठित करने का आदेश
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना


सिवान। कृष्ण मुरारी पांडेय
जिला परिषद सभागार में गुरुवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री-सह-प्रभारी मंत्री सिवान श्रीमती रेणु देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 19 जुलाई 2025 को हुई पिछली बैठक की कार्यवाही और उसके अनुपालन प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक के दौरान कुछ विभागीय प्रत्युत्तरों पर समिति सदस्यों ने आपत्ति जताई और विरोध दर्ज किया। इस पर जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने तुरंत जिला स्तरीय जांच टीम गठित करने और तकनीकी मामलों के लिए तकनीकी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।
मंत्री रेणु देवी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गलत या विरोधाभासी प्रतिवेदन देने वाले अधिकारियों पर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि विकास कार्यों में कोताही या दिशाहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार, भारत सरकार के साथ समन्वय बनाकर विभिन्न योजनाओं के जरिए प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों को अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और दक्षता के साथ करना चाहिए।
बैठक में जिला कार्यान्वयन समिति के सदस्यगण और जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति, लंबित कार्यों और शिकायतों के निवारण को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।