कार्यालय परिसर में अव्यवस्था पर सख्त कार्रवाई, ₹50 प्रति कर्मी फाइन, पुराने वाहनों को स्क्रैप करने का निर्देश
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना :
कृष्ण मुरारी पांडेय। सिवान।
जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने सोमवार को पूर्वाह्न में दरौंदा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर एवं भवन के अंदर फैली गंदगी को देखकर जिला पदाधिकारी ने गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने साफ-सफाई में लापरवाही को गंभीर मानते हुए तत्काल प्रभाव से जुर्माना लगाने का आदेश दिया।
डीएम ने प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर ₹50 प्रति व्यक्ति के दर से फाइन लगाने का निर्देश दिया। साथ ही, इस राशि को प्रखंड के रोगी कल्याण समिति में तुरंत जमा कराने का आदेश भी दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय भवन के अंदर मोटरसाइकिल खड़ी पाए जाने पर भी जिला पदाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहन मालिकों पर तत्काल जुर्माना करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सरकारी कार्यालयों के भीतर वाहन खड़ा करना नियमों का उल्लंघन है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, प्रखंड विकास पदाधिकारी दरौंदा को पुराने एवं अनुपयोगी सरकारी वाहनों को सरकारी स्क्रैप नीति के तहत स्क्रैप घोषित करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने जिले के अन्य प्रखंडों में भी नीलामी योग्य पुराने सरकारी वाहनों को चिन्हित कर स्क्रैप नीति के अनुसार कार्रवाई करने को कहा।
डीएम ने आम जनता की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए प्रखंड कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।






