डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने दी सख्त हिदायत — “स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता”
बिहार चुनाव डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़ l सिवान | आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सिवान जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने सभी प्रवर्तन एजेंसियों, पुलिस, बैंक, रेलवे और आयकर विभाग को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि धनबल, शराब और प्रलोभन के किसी भी प्रयास पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
डीएम ने कहा कि दीपावली और छठ पर्व के दौरान चुनावी गतिविधियां तेज रहेंगी, ऐसे में नकद, शराब, उपहार और मादक पदार्थों के वितरण पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। जिले के सभी चेकपोस्टों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सीसीटीवी और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
10 लाख से अधिक नकदी पर तुरंत होगी जब्ती कार्रवाई
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि किसी वाहन या व्यक्ति के पास 10 लाख रुपये से अधिक नकदी पाई जाती है तो तत्काल आयकर विभाग को सूचित कर कार्रवाई की जाए। बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन पर भी निर्वाचन व्यय कोषांग को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
रेलवे, बैंक और उत्पाद विभाग को संयुक्त अभियान के निर्देश
डीएम ने रेलवे पुलिस और उत्पाद विभाग को अवैध शराब परिवहन पर सघन जांच करने, जबकि बैंकों को असामान्य ट्रांजैक्शन पर सतर्क रहने को कहा है। वाणिज्य कर विभाग को बिना बिल या GST भुगतान वाले माल पर त्वरित जब्ती के निर्देश दिए गए हैं।
FST और SST टीमें चौकस, हर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ी निगरानी
चुनाव अवधि में फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST) और स्थैतिक निगरानी टीम (SST) को चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. आदित्य प्रकाश ने जनता से अपील की — “स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है। यदि किसी को नकद, शराब या उपहार बांटने जैसी गतिविधि की जानकारी मिले, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।”
“हमारा लक्ष्य है कि सिवान जिला स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान का आदर्श उदाहरण बने।” — डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश