राहुल तिवारी और मंगल पांडे ने नए साथियों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित, भाजपा में बढ़ी सिवान में ताकत https://youtu.be/pkU7H9cnMQY?si=FPkR2rRwa480gw18
बिहार चुनाव डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़। सिवान। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सिवान सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडे के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री व्यास देव प्रसाद के आवास परिसर में शुक्रवार को धूमधाम से हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। कार्यालय उद्घाटन के साथ ही भाजपा को संगठनात्मक रूप से एक बड़ी मजबूती तब मिली जब जनसुराज पार्टी के कई प्रमुख नेता भाजपा में शामिल हो गए।
भाजपा में शामिल होने वालों में जनसुराज के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, नेता अनिल तिवारी, मनीष पांडेय, पिंटू मिश्रा, अनिल सिंह तलवार, रत्नेश पांडे, त्रिभुवन सिंह, रोमी श्रीवास्तव, गोलू पटेल, राहुल गुप्ता और सुनील तिवारी का नाम प्रमुख है। सभी नेताओं ने भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए कहा कि वे सिवान में भाजपा को जीत दिलाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
इन सभी नवागंतुक नेताओं का स्वागत भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी और प्रत्याशी मंगल पांडे ने अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर पार्टी में नए साथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज सिंह, मुकेश सिंह कुशवाहा उर्फ बंटी, राजेंद्र राम, शैलेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, इंदु देवी, पुनीत भारद्वाज, अंकित मिश्र, आदित्य पाठक, और अजय सिंह सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंगल पांडे ने कहा कि जनता का उत्साह और कार्यकर्ताओं की मेहनत देखकर स्पष्ट है कि सिवान में इस बार भाजपा की जीत तय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकास और सुशासन” के मंत्र के साथ सिवान में परिवर्तन की नई इबारत लिखी जाएगी।









