सिवान : विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारी शुरू, मतदाताओं में बढ़ा उत्साह
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सिवान जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने में जुट गया है। इसी क्रम में मंगलवार 26 अगस्त को जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) के माध्यम से EVM और VVPAT मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनरों ने ग्रामीणों और शहरी इलाकों में पहुंचकर लोगों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया।
मोबाइल वैन जैसे ही अलग-अलग पंचायतों और बाजारों में पहुंची, वैसे ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि किस प्रकार मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर आसानी से अपना वोट डाल सकते हैं और VVPAT पर्ची के माध्यम से अपनी पसंद की पुष्टि कर सकते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित मतदाताओं को मॉक वोटिंग भी कराई गई, ताकि मतदान के दिन उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
ग्रामीण इलाकों के लोग जहां पहली बार इस तरह के प्रदर्शन को देख रहे थे, वहीं शहर के मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ भागीदारी की। खासकर युवाओं और पहली बार वोट देने वालों में इसे लेकर गहरी दिलचस्पी देखने को मिली। मतदाताओं ने मशीन को ध्यानपूर्वक देखा और ट्रेनरों से सवाल भी पूछे।
जिला प्रशासन का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदाताओं में मतदान प्रक्रिया को लेकर भरोसा और पारदर्शिता बढ़ाना है। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी बूथों पर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी रहेगा।
मतदाताओं का कहना था कि इस डेमोंस्ट्रेशन से उन्हें मतदान की प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह से जानकारी मिली है और अब वे निर्भीक होकर मतदान कर सकेंगे। चुनावी माहौल में इस पहल को लेकर लोगों के बीच सकारात्मक ऊर्जा और जागरूकता का माहौल बन गया है।