Siwan Election 2025: सीवान जिला में नामांकन के बाद प्रत्याशियों और समर्थकों का जनसंपर्क अभियान तेज

Share

“जीरादेई की तमन्ना पूरा करिहें राउर मुन्ना” के नारे से गूंजे गांव, समर्थकों ने ग्रामीणों से मिलकर मुन्ना पांडेय के पक्ष में आशीर्वाद मांगा

बिहार चुनाव डेस्क l पटना

केएमपी भारत न्यूज़। सिवान। विधानसभा चुनाव 2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान को रफ्तार दे दी है। 106 जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी मुन्ना पांडेय के समर्थक लगातार गांव-गांव जाकर ग्रामीण जनता से संपर्क कर रहे हैं।

शनिवार को समाजसेवी मुन्ना पांडेय के समर्थकों ने कबीरपुर, बड़का माझा, छोटका माझा, तीतरा, बढ़ेया, भरौली, मठिया, भैंसाखाल, इंग्लिश, खलवा, नारायणपुर सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर मुन्ना पांडेय के पक्ष में समर्थन और आशीर्वाद मांगा।

जनसंपर्क अभियान के दौरान समर्थक “जीरादेई की तमन्ना, पूरा करिहें राउर मुन्ना” जैसे नारों से माहौल को जोश और उत्साह से भर रहे हैं। समर्थकों ने कहा कि मुन्ना पांडेय एक जमीनी नेता हैं, जिन्होंने वर्षों से जनता के सुख-दुख में साथ निभाया है। अब जनता उन्हें विधानसभा तक पहुंचाने का मन बना चुकी है।

इस मौके पर कई युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्री पांडेय की विचारधारा से जुड़ने की बात कही। ग्रामीणों ने भी भरोसा जताया कि अगर ईमानदार और विकासपरक नेतृत्व चाहिए, तो मुन्ना पांडेय जैसे उम्मीदवारों को आगे लाना होगा।
चुनाव नजदीक आते ही जीरादेई में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है।

 

 

 

 

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031