24 और 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा मतदान, कुल 3,256 कर्मियों को मिला डाक मताधिकार का अवसर
बिहार चुनाव डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़ l सिवान | प्रतिनिधि
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत गुरुवार को सिवान जिले में तैनात विभिन्न विभागों के कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। जिला प्रशासन की ओर से यह व्यवस्था उन कर्मियों के लिए की गई है, जिन्हें चुनावी ड्यूटी के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर मतदान करने का अवसर नहीं मिलेगा।
पोस्टल बैलेट मतदान के लिए दो फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं — राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सिवान और आदर्श वी.एम. मध्य विद्यालय सिवान। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को दोनों केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
पहले दिन राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर कुल 83 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि आदर्श वी.एम. मध्य विद्यालय में 156 कर्मियों ने मतदान किया। इस प्रकार पहले दिन कुल 239 मतदाताओं ने मतदान किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सिवान जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,780 मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करेंगे। वहीं अन्य जिलों से सिवान में ड्यूटी पर आए 1,476 कर्मियों को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है। इस तरह कुल 3,256 मतदाताओं को डाक मत से मतदान का अवसर मिला है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह मतदान तीन दिनों तक, यानी 23 से 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा। प्रत्येक मतदाता को निर्धारित फैसिलिटेशन सेंटर पर जाकर पहचान पत्र दिखाकर पोस्टल बैलेट प्राप्त करना होगा और मत डालने के बाद उसे सील कर संबंधित पेटी में जमा करना होगा।
जिला प्रशासन ने दोनों केंद्रों पर वीडियोग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था और मतदान कर्मियों की सहायता के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।