आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में हुआ प्रखंड इकाई का चुनाव, सर्वसम्मति से हुआ पदाधिकारियों का चयन
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता, गुठनी (सिवान)।
गुठनी प्रखंड के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, गुठनी प्रखंड इकाई का चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया जिला पर्यवेक्षक जयनाथ प्रसाद, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं गजानन तिवारी के मार्गदर्शन में पूरी की गई। चुनाव में प्रखंड स्तर के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाया।
चुनाव के दौरान प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए पूर्व शिक्षक नरेन्द्र शुक्ला तथा सचिव पद के लिए शिक्षक विनय कुमार सिंह को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। जैसे ही निर्वाचन परिणामों की घोषणा हुई, उपस्थित शिक्षकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। शिक्षकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव को फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर राजकिशोर राय, अंजनी राय, मिथिलेश तिवारी, राजरोशन तिवारी, ज्ञानेन्दु तिवारी, अजय गुप्ता, मधुकर प्रसाद, सुधेन्द्र पाण्डेय, मनोज गुप्ता, निर्भय मादव, श्यामनरायण राम, विक्की यादव, बिक्रान्त ठाकुर, शम्भूशरण पाण्डेय, जनेश चौधरी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने संगठन की एकता और मजबूती पर जोर दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि वे शिक्षकों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। वहीं सचिव विनय कुमार सिंह ने संगठन को और अधिक सक्रिय एवं मजबूत बनाने, शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने तथा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सामूहिक प्रयास का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का समापन आपसी सौहार्द और संगठनात्मक एकजुटता के संदेश के साथ हुआ।






