Siwan: संत रविदास जयंती पर टाउन हॉल में भव्य समारोह : मंगल पांडेय बोले – शिक्षित समाज से ही आएगी खुशहाली, रविदास जी की सोच पर चल रही है सरकार

Share

स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना

सिवान। नगर के टाउन हॉल में मंगलवार को संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने की, जबकि मंच संचालन शर्मा नंद राम ने किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री जनक राम और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में हुई। बाबा साहब अमर रहें और संत रविदास जी की जय के नारों से वातावरण गूंज उठा।

संगठित और शिक्षित समाज ही देश की ताकत: मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि संत रविदास चाहते थे कि समाज शिक्षित और खुशहाल हो। उन्होंने कहा कि जब जीवन में सरस्वती का वास होगा तो लक्ष्मी स्वयं चली आएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संत रविदास और बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शों पर चलते हुए देश और समाज की उन्नति में लगे हैं।

दलित समाज का बेटा बना मंत्री: जनक राम
मंत्री जनक राम ने कहा कि वे दलित समाज से आते हैं, लेकिन शिक्षा और भाजपा के विचारों की वजह से आज मंत्री हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि भोजन से ज्यादा शिक्षा को महत्व दें, तभी समाज आगे बढ़ेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, गोरेयाकोठी विधायक दिवेशकांत सिंह, दरौंदा विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, कोऑपरेटिव अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, नंद प्रसाद चौहान, राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह, सत्यम कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, देवेंद्र गुप्ता, इंदु देवी, चीकू जी महाराज, दीपू सिंह चंदेल, राकेश पांडे, कल्लू पांडे, मुकेश बंटी, हीरालाल राम, सुग्रीव रविदास, अजीत कुमार, विजय चौधरी, पंकज किशोर सिंह, मनोज राम, प्रेम माझी, पुष्पा देवी, लालबाबू कुशवाहा, सुशीला देवी, सुनील रविदास, सुभाष कुशवाहा, अनंत साहनी, शंभू गुप्ता, सरोज सिंह राणा, सुभाष चौहान, अजय पासवान, शिवकुमार राम, जयप्रकाश पांडेय, गोविंद बसु सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संत रविदास के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
कार्यक्रम में वक्ताओं ने संत रविदास जी व बाबा साहब के विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया और समाज के हर वर्ग में एकता, समरसता व जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।

संत रविदास जयंती पर सिवान में दिखा एकता और विचारों का संगम | मंगल पांडेय का संबोधन सुनें! https://youtu.be/BSa_m_l7gHY?si=xj-LT9ZzQzmum6MP

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031