शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और संवेदनशीलता का दिया उदाहरण, अंबेडकर भवन में हुआ भव्य विदाई समारोह
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की भावभीनी विदाई
केएमपी भारत। सिसवन (सिवान)।
सिसवन प्रखंड के सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) चंद्रभान सिंह को एक भव्य समारोह के माध्यम से सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस मौके पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव ने उनके कार्यकाल की जमकर सराहना करते हुए कहा कि, “शिक्षकों को सम्मान दिलाने में चंद्रभान सिंह का योगदान अविस्मरणीय रहा। उन्होंने हमेशा शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, अनुशासन और संवेदनशीलता का परिचय दिया।”
30 जून को सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर
भवन में आयोजित इस समारोह में संघ के अनेक पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव ने की। उनके साथ मंच पर मौजूद रामाशंकर यादव, गणेश प्रसाद शर्मा, धर्मनाथ प्रसाद, शालिनी कुमारी, वागीश नारायण त्रिपाठी एवं प्रधान सचिव जयप्रकाश चौधरी ने भी चंद्रभान सिंह के कार्यों को याद किया और उनके सरल व समर्पित प्रशासनिक स्वभाव की तारीफ की।

भावुक हुआ विदाई का माहौल
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और संघ के सदस्यों ने कहा कि बीईओ चंद्रभान सिंह ने हमेशा शिक्षकों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाया। उन्होंने न केवल विभागीय कार्यों में दक्षता दिखाई, बल्कि हर शिक्षक की व्यक्तिगत समस्याओं को भी गंभीरता से लिया। समारोह के अंत में उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनसमूह ने खड़े होकर तालियों से उनके योगदान को सलामी दी।
विदाई पर बीईओ बोले- यह सम्मान हमेशा स्मरण रहेगा
अपने विदाई भाषण में चंद्रभान सिंह ने कहा कि, “सिसवन की धरती और यहां के शिक्षकों का प्रेम हमेशा मेरे हृदय में रहेगा। शिक्षक समाज का वह स्तंभ है, जिस पर देश की नींव टिकी है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे इस समाज की सेवा का अवसर मिला।” इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, एमओ विनीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह, प्रखंड सचिव सुनील सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षकगण, पंचायत प्रतिनिधि, और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।