प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में लगाए गए सैकड़ों फलदार और छायादार पौधे, वन विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की संयुक्त पहल
केएमपी भारत डेस्क।सीवान
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को व्यवहार न्यायालय, सीवान परिसर में वन विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की अगुवाई प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह ने की। उन्होंने अपने हाथों से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उनके साथ जिला न्यायालय के अन्य न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता संघ के सदस्य एवं न्यायालय कर्मियों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
न्यायिक पदाधिकारियों की रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर विजय कृष्ण सिंह (ADJ-1), सुशील कुमार त्रिपाठी (DJ-2), संतोष कुमार (ADJ-3), मनीष सिंह (ADJ-4), उमाशंकर (ADJ-5), प्रतिभा (ADJ-6), राकेश कुमार पांडे (ADJ-7), शशिभूषण कुमार (ADJ-8), सुशांत रंजन (ADJ-9), राजेश कुमार त्रिपाठी (ADJ-10), मनीष पांडे (ADJ-11), सलीम राजा (उत्पाद न्यायाधीश-1), राजेश कुमार द्विवेदी (उत्पाद न्यायाधीश-2), संजीव कुमार पांडे (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी), अरविंद कुमार सिंह (ACJM-1), अभिषेक कुमार (ACJM-2), मनोज कुमार (ACJM-3), रवि कुमार (ACJM-5), चांदनी गुप्ता (ACJM-6), नितेश कुमार पंजियार (ACJM-7), अमन पपनाइ (ACJM-8), नेहा त्रिपाठी (ACJM-9), मनीष पांडे (ACJM-10), सुरभि सिंघानिया (SDJM) सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी भी हुए शामिल
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शंभु दत्त शुक्ला, महासचिव नवेंदु शेखर दीपक, अधिवक्ता अमित रंजन, जय किशोर शर्मा (नजीर), जयप्रकाश (स्टेनो), दीपक मिश्रा, मनीष सिंह, सुनीति कुमारी, अतुल कुमार, बलवंत सिंह, प्रभात कुमार समेत कई अधिवक्ता एवं कर्मचारी भी पौधारोपण में शामिल हुए।
एडवोकेट गणेश राम ने दी जानकारी
इस आयोजन की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एडवोकेट गणेश राम उर्फ ज्ञान रत्न ने दी। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर न्यायपालिका सजग है और इस तरह के आयोजन समाज को सकारात्मक संदेश देते हैं।
हरियाली है ज़रूरी, न्यायालय परिसर में लिया गया संकल्प
पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए इस अवसर पर सभी ने मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।