सीवान : बंका मोड़ के पास दो बोलेरो में भीषण टक्कर: एक ही परिवार के 6 लोग घायल, दो की हालत नाजुक

Share

आमने-सामने की टक्कर में बोलेरो चालक भी जख्मी

इलाज के लिए सभी घायलों को सिवान सदर अस्पताल किया गया रेफर

- Sponsored -

रांग साइड से आ रही बोलेरो ने मारी टक्कर, आरोपी चालक फरार

केएमपी नौतन (सिवान)।
मंगलवार की सुबह नौतन थाना क्षेत्र के बंका मोड़ के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो बोलेरो गाड़ियों के आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के छह सदस्य समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह करीब सात बजे की है, जब गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव निवासी अली असगर अपने पूरे परिवार के साथ बोलेरो से सिवान लौट रहे थे।

- Sponsored -

छुट्टियों के बाद लौट रहा था परिवार, बीच रास्ते में हादसा
परिवार गर्मी की छुट्टियां बिताकर मंगलवार सुबह सिवान स्थित अपने किराए के मकान में लौट रहा था। रास्ते में जैसे ही उनकी बोलेरो नौतन-तितरा मुख्य मार्ग पर बंका मोड़ के पास पहुंची, सामने से आ रही एक अन्य बोलेरो ने रांग साइड में जाकर सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के आगे के हिस्से हो गए चकनाचूर
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायलों में मासूम बच्चे और महिलाएं भी शामिल
घटना में घायल होने वालों में अली असगर, उनकी पत्नी चांद तारा खातून, बेटियां रुखसाना और गुलनाज परवीन, बेटे अफसर और यशराज, और बोलेरो चालक नागेंद्र कुमार शामिल हैं। इनमें से रुखसाना और अफसर को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

दूसरे वाहन का चालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद दूसरा वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घायल परिवार का इलाज फिलहाल सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने दिखाई मानवता, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद जिस तरह से स्थानीय लोगों ने बिना देर किए मदद पहुंचाई, वह सराहनीय है। अगर समय रहते प्राथमिक उपचार नहीं होता, तो स्थिति और भी बिगड़ सकती थी।

पुलिस ने शुरू की जांच, फरार चालक की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस रांग साइड से आकर टक्कर मारने वाले बोलेरो और उसके चालक की तलाश में जुटी है। साथ ही, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031