Siwan Hotel Opening: सीवान को मिला नया लग्जरी होटल, ‘महिका’ का भव्य उद्घाटन

Share

वेलोरा मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट में मेहमानों ने चखे भारतीय और विदेशी व्यंजन के स्वाद

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सीवान। महादेवा रोड पर बने लग्जरी होटल ‘महिका’ का भव्य उद्घाटन शुक्रवार 5 सितंबर को शाम 6 बजे किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त राज्य कर आयुक्त, सीवान-सारण, राजीव कुमार झा रहे।

इस मौके पर डिप्टी चेयरमैन किरण गुप्ता, अनुराधा देवी, पूनम गिरी, विनोद दुबे, मुकेश कुमार बंटी, जदयू नेता अजय सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, भाजपा नेता धनंजय सिंह, शिवम पाठक, युगल किशोर सिंह, नितेश सिंह, वशिष्ठ पाठक, मंटू शाही, आनंद प्रताप शाही, गुड्डू सिंह, बबलू गुप्ता, मनोज गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने होटल परिसर में खुले ‘वेलोरा मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट’ का दौरा किया और यहां भारतीय, चीनी, कॉन्टिनेंटल व स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया।

होटल प्रबंधन ने बताया कि महिका में आधुनिक साज-सज्जा से लैस कमरे, कॉन्फ्रेंस हॉल और फैमिली रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध है। मैनेजिंग डायरेक्टर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी सोच सीवान के लोगों को बड़े शहरों जैसी आतिथ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

होटल महिका के शुभारंभ से न केवल शहरवासियों को नई सुविधाएं मिलीं बल्कि पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिला है। यह होटल अब सीवान और आसपास के जिलों के लिए स्वाद और आतिथ्य का नया केंद्र बन गया है। https://youtu.be/KvWpmFtS2mo?si=mLwfLpGYNN-godeK

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram