जिला प्रशासन व कला–संस्कृति विभाग की संयुक्त पहल, 8 दिसंबर तक जमा होंगे आवेदन
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | जीरादेई में 11 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाला जीरादेई महोत्सव इस बार स्थानीय कलाकारों के लिए बड़ा अवसर लेकर आ रहा है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार और जिला प्रशासन, सिवान के संयुक्त तत्वावधान में होने वाला यह महोत्सव जिले की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊर्जा देगा।
महोत्सव का उद्देश्य जिले की कला, संस्कृति, संगीत और लोक परंपराओं को मंच प्रदान करना है, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, लोकगीत, नाटक, चित्रकला समेत कई विधाओं में कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। जिला प्रशासन के अनुसार, महोत्सव में सिवान के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी शामिल होंगे और पूरे दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रंगारंग झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
8 दिसंबर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
महोत्सव में प्रदर्शन करने के इच्छुक कलाकारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक प्रतिभागी अपना आवेदन जिला कला एवं संस्कृति विभाग, खेल भवन, सिवान में कार्यालय अवधि के दौरान जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। अधिकारियों का कहना है कि चयनित कलाकारों की सूची महोत्सव से पूर्व जारी कर दी जाएगी, ताकि उन्हें प्रस्तुति की तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि प्रशासन इस महोत्सव को यादगार बनाने की तैयारी में जुटा है। स्थानीय जनता और कला प्रेमियों से भी कार्यक्रम में शामिल होकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाने की अपील की गई है।






